ग्रामीणों ने कहा- वनकर्मी हाथी कब कहां है,इसकी जानकारी नहीं देता है, और न ही रामपुर क्षेत्र में फारेस्ट गार्ड कभी आता है??
धरमजयगढ। हाथी के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…रामपुर निवासी मृतक रमलू तिर्की पास के जंगल किनारे खेत में कुछ साथियों के साथ बीती रात हाथी से फसल की रखवाली करने गए हुए थे……बताया जा रहा है उसी दौरान सुबह करीब 7 बजे यह भयावह दुखद घटना घटित हुआ है ….. बताया जा रहा है मृतक के कुछ साथी भी हाथी के जद में आने से बाल-बाल बच गए……..फिलहाल सूचना पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचकर आगे की आवश्यक कार्यवाई में लीन है …यहाँ छनकर आ रही जानकारी अनुसार हाथी कब कहाँ हैं, इसकी जानकारी प्रभावित लोगों को नही मिल पा रही है….फिलहाल यह घटना धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज अन्तर्गत रामपुर गांव किनारे की बताई जा रही है।








