धरमजयगढ। धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है जो किसी भयंकर परिस्थिति से कम नही है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत कापू रेंज से हाथी के हमले से गंभीर घायल एक ग्रामीण महिला का नाम सामने आ रहा है जिसमे बताया जा रहा है विजय नगर के मोहल्ला कोमपारा निवासी 40 वर्षीय अधेड़ महिला सीमा बाई सारथी आज तड़के सुबह करीब 5 बजे शौचालय के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी दरमियान गांव किनारे पहले से मौजूद एक नर हाथी से उसका आमना सामना हो गया फिर क्या था। गुस्साए हाथी ने उस पर हमला बोल दिया पहले उसे सूंड से उठाकर धेकेल दिया उसके बाद उस पर जानलेवा हमला करने की मनसा से टूट पड़ा। लेकिन जान बचाने घबड़ाई महिला।जोर शोर से चिल्लाने लगी जिसकी आवाज आसपास के लोगों तक पहुंच गई साथ ही आवाज सुनकर आक्रामक हाथी भी चिल्लाते हुए वहाँ से निकल गया जो महिला के लिए बड़ी किस्मत की बात रही।
अंततः ग्रामीण महिला की जान बच गई हालांकि इस हमला में महिला के पैर हाथ चेहरे में चोट जरूर आई है जिसे सूचना पर संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा बेहतर उपचार के लिए पत्थलगांव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ फिलहाल घायल ग्रामीण महिला का ईलाज किया जा रहा है।। घटित इस घटनाक्रम से कहीं न कहीं हाथी को लेकर विभाग की चुस्त दुरुस्त ड्यूटी पर सवालिया निशान लग रहा है । घटनाक्रम के मुताबिक रिहायसी इलाके क्षेत्र में पहले से हाथी की मौजूदगी थी तो फिर गांव वासियों को इस विषय की जानकारी क्यों नही हुई क्या हाथी मौजूदगी को लेकर विभाग संजीदा नही है या फिर जमीनी स्तर के कर्मचारी अपने कर्तव्यों से विमुख हैं?