लैलूंगा/धरमजयगढ। रायगढ़ जिले में हांथीयों का तांडव लगातार जारी है, कभी हांथी की मौत तो कभी मानव की मौत बदस्तूर जारी है। आज फिर हांथी ने 1 युवक की जान ले ली है जानकारी अनुसार आज धरमजयगढ़ वन मण्डल के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा रेंज के बगुड़ेगा के लाखपहरी में हांथी के हमले से 1 युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, लैलूंगा रेंज के बगुडेगा के लाख पहरी जंगल में बीती रात हाथी ने एक अधेड़ ग्रामीण अगनु अगरिया 45 साल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अगनु बगुडेगा बस्ती से अलग जंगल के किनारे एक झोपड़ीनुमा घर में रहता था और बीती रात खान खाने के बाद रात 11 बजे करीब वह सोने गया था, जहां एक दंतैल हाथी ने उसका सामना हो गया। इसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार कर वापस जंगल में चला गया। जैसे ही घटना की जानकारी आस पास के लोगों को पता चली क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई। हांथीयों के लगातार क्षेत्र में रहवासी इलाके में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही हाथी और मानव द्वन्द को रोकने में कही न कही वन विभाग का प्रयास विफल नजर आ रहा है। वन विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रखता है।