हाथी का लोकेशन पूछने वालों का जमकर पिटाई, थाने में मामला दर्ज!
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में कथित तौर पर हाथी का लोकेशन पूछने पर तीन लोगों ने मिलकर दो ग्रामीणों की पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी और दो अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस केस के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ग्राम जमरगी डी का मूल निवासी हूं, घटना के दिन मैं अपने खेत में पानी मोटर लगाने जा रहा था। शाम करीबन 04 बजे रास्ते में रोड किनारे पर प्रेमनगर धरमजयगढ का निवासी सोनू यादव अपनें दो अन्य साथियो के साथ में था। जिसे पूछा कि क्यों इस तरफ हाथी तो नही आये हैं? तब सोनू यादव बोला कि बतातें हैं। तब मैं वहां से अपने खेत चला गया। खेत में पानी सींचने के बाद मोटर को लेकर वापस घर की ओर जा रहा था कि शाम करीबन 05 बजे सगौन बाड़ी के पास पहुंचा था। तब प्रेमनगर धरमजयगढ का सोनू यादव अपने दो साथियो के साथ में मुझे बुलाया तो मैं उसके पास गया। तब मुझे सोनू बोलनें लगा कि तुझे क्या हम लोग वन विभाग वाले दिखते हैं, जो तुझे हाथी किस जंगल में हैं बता देंगें, कहते हुये सोनू अपनें दोनों साथियों के साथ में मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। उसी समय ग्राम चांदीडांड का मेरा एक रिश्तेदार आ गया। जो मेरे साथ मारपीट होता देख आकर बीच बचाव करनें लगा। तब उसको भी पास में पडे डंडा से सिर पर मारा।