Cg newsNai aawazटाॅप न्यूजरायगढ़

हर गांव में पात्र महिलाओं के शत-प्रतिशत भरवायें महतारी वंदन के फार्म-कलेक्टर गोयल

रायगढ़/ नई आवाज – जिले के हर गांव में पात्र महिलाओं के शत-महतारी वंदन फॉर्म भरें जाने हैं। गांव स्तर पर कार्यरत कर्मचारी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र हितग्राही फॉर्म भरने से न छूटें। उक्त बातें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने सभी सीईओ जनपदों को प्राप्त फॉर्म के ऑनलाइन अपडेशन का कार्य भी साथ ही साथ करने के निर्देश दिए। जिससे आगे को कार्यवाही भी तय समय-सीमा के अनुसार पूर्ण हो।स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में चल रहे फाईलेरिया दवा सेवन के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 10 से 28 फरवरी तक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीन चरणों में यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर दवा सेवन हेतु मोबिलाइजेशन के लिए मितानिनों को विशेष रूप से निर्देशित करें। बूथ लेवल के पश्चात डोर-टू-डोर कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूरा करें। कलेक्टर गोयल ने समय-सीमा की बैठक के दौरान निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने सहकारिता विभाग के लिए बनाए जा रहे गोदाम की समीक्षा और काम में लेट लतीफी पर ईई हाउसिंग बोर्ड पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगले एक माह में कार्य पूरा करें। इसी प्रकार सीजीएमएससी द्वारा विभिन्न स्थानों पर सब हेल्थ सेंटर बनाए जाने हैं। कलेक्टर गोयल ने सभी स्थान जहां भूमि आवंटित हो चुकी है वहां अविलंब टेंडर जारी कर काम आगे बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर गोयल ने किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों के समय पर निराकरण नहीं किए जाने को लेकर लीड बैंक मैनेजर पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी को प्राप्त आवेदनों के आधार पर जल्द केसीसी जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि जारी हो रहे केसीसी को बिना देरी के आरएईओ के माध्यम से किसानों को वितरित करवाएं जिससे किसान इसका लाभ ले सके।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button