Nai aawazNewsगौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : हर्बल्स उत्पादों की खरीदी में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली विशेष रूची

एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ 4 हजार 700 रूपए की हुई बिक्री

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ हर्बल्स उत्पादों की खरीदी में अधिकारियों-कर्मचारियों ने विशेष रूची ली। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अनुमति से गत दिवस कलेक्ट्रेट प्रांगण में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ के सौजन्य से खाद्य, औषधीय एवं सौन्दर्य हर्बल उत्पादों का स्टॉल लगाया गया।

इस स्टॉल में कुछ ही घंटो में विभिन्न उत्पादों की खरीदी में एमआरपी पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ 4 हजार 700 रूपए की बिक्री की गई। हर्बल्स उत्पादों के स्टॉल में मुख्य रूप से च्यवनप्राश, चिरौंजी दाना, तिखुर, शुद्ध शहद, बस्तर काजू, मसाला काजू, आंवला जूस, जामुन जूस, बेल शरबत, मूसली लड्डू, कोदो कुकीज, महुआ जैम, महुआ लड्डू मसाला, इमली कैन्डी, आंवला कैन्डी, बिल्वादी चूर्ण, पुष्यानुग चूर्ण, आमलकी चूर्ण, अश्वगंधादि चूर्ण, अविपत्तिकर चूर्ण, कालमेघ चूर्ण, कौंच चूर्ण, सफेद मूसली चूर्ण, वीर्यशोधन चूर्ण, वैश्वानर चूर्ण, कांचनार गुग्गुलु, लाक्षा गुग्गुलु, निर्गुण्डी तेल, महाविषगर्भ तेल, सोमराजी तेल, अर्शोहर वटी, फेस पैक चूर्ण, एलोवेरा जेल, एलोवेरा शैम्पू एवं साबुन, केशपाल चूर्ण, पायोकिस दंत मंजन सहित अनेक उत्पाद शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button