हमर संस्कृति, हमर धरोहर,हमर पहचान:भाजपा युवा नेता मनीष राठिया!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ/नई आवाज- इन दिनों लोकसभा चुनाव में दिन रात लगातार चुनाव प्रत्याशी के साथ साथ कार्यकर्ताओं को भी जनसंपर्क से फुर्सत नहीं है।चाहे वो कांग्रेस पार्टी हो या फिर भाजपा या अन्य।सभी अपने पार्टी को जीत हासिल कराने में जुटे हुए हैं।

लेकिन वहीं अपने संस्कृति, परम्परा, धरोहर अपनी कार्य को को भी करने से भी नहीं चुक रहे।ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया में एक विडियो वायरल हो रही है। जहां पर विडियो में धरमजयगढ क्षेत्र के भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया महुआ उठाते नजर आ रहे हैं।जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।एक तरफ जहां दिन भर चुनावी दौरे पर तो वहीं दूसरी तरफ अपनी धरोहर कार्य को निभाते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं वायरल विडियो को देखकर लोगों के जुबान से ‘अरे वाह ‘ का शब्दों से भाजपा युवा नेता मनीष राठिया की तारीफ करते हुए देखे जा रहे हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon