

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने आज जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। पिंगुआ के साथ विशेष सचिव चंदन कुमार, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन पद्मिनी भोई, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जगदीश सोनकर, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक भवना गुप्ता, सीएमएचओ डा. आई नागेश्वर राव सहित स्वास्थ्य संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने बाह्य रोगी विभाग और वार्डो में भर्ती मरीजों सहित शिशु रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, रक्त जांच सेम्पल कलेक्शन कक्ष, हमर लैब, ब्लड सेंटर, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्य क्रिया कक्ष, पीएनसी वार्ड, एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं जांच मशीनों की जानकारी ली। उन्होंने दवाइयों के भंडारण एवं वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया। पिंगुआ ने दवाइयों के एक्सपायरीडेट की जांच की तथा एक्सपायरी डेट समाप्त होने के तीन-चार माह पहले ही दवाइयों का वितरण करने कहा। अपर मुख्य सचिव ने हमर लैब सहित विभिन्न बीमारियों की जांच में उपयुक्त हो रहे मशीनों का नियमित रूप से तकनीकि संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी पंजीयन हेतु लंबी कतार से बचने के लिए तुरंत ओपीडी रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर सक्षम एप के माध्यम से पंजीयन कराने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और समक्ष में मरीजों से सक्षम एप इंस्टाल कराकर पंजीयन कराया। पिंगुआ ने सीएमएचओ सह सिविल सर्जन डा. नागेश्वर राव को आयुष्मान कार्ड के शत प्रतिशत मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पिंगुआ ने नए जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सालय स्वच्छता एवं रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य संचालनालय के संयुक्त संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. सुरेन्द्र पाम भोई, उप संचालक डा. धर्मेन्द्र गहवई एवं डा. तुर्रे, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक आनंद साहू, परियोजना निदेशन डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, डीपीएम विभा टोप्पो, आयुष्मान के जिला समन्वयक डा. आशुतोष पाण्डेय, डा. हेमंत तंवर उपस्थित थे।








