Nai aawazNewsगौरेला पेंड्रा मरवाही

स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला, विकासखंड एवं नगरीय निकाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां-तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियों, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी बनाए गए है।

कलेक्टर ने कहा कि भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। इस गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके तहत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। बैठक में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा पर चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमों, स्व सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट और निजी संगठनों को भी भाग लेने और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा वितरण और बिक्री केन्द्र स्थापित करें। ग्राम पंचायतों द्वारा बड़े पैमाने पर समूह में खरीदी को प्रोत्साहित करने, समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने कहा। पैम्पलेट, बैनर, स्टैण्डिज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button