स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन से पहले किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास
( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन से पहले आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। 15 अगस्त को गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में विधायक धरम लाल कौशिक ध्वजारोहण करेंगे। गरिमामय समारोह की समूचित तैयारियों के तहत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे का मंच पर आगमन,
ध्वजारोहण का अभ्यास, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, तीन राउंड में हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला सहित लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वास्थ्य, वन, उद्यान, उद्योग, खनिज, खाद्य आदि विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।