स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने समारोह स्थल गुरूकुल खेल मैदान गौरेला का स्थल निरीक्षण किया। उन्होने गरिमा के अनुरूप जिला स्तरीय मुख्य समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियों मुख्य मंच एवं साज सज्जा, वीआईपी बैठक, दर्शक दीर्घा, मैदान के चारों ओर टेंट, लाईट, साउंड, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, मुख्य अतिथि प्रवेश द्वार, पुरस्कार वितरण सहित सभी तैयारियां सामारोह पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल सहित पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, आरईएस, विद्युत, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।