Nai aawazधरमजयगढ

स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का हुआ सफल समापन!

धरमजयगढ/नई आवाज- सरकार तमाम जनहितैषी योजनाओं को लागू कर रही है ऐसे में एक और महत्वपूर्ण योजना जिसे सरकार जमीनी स्तर पर पूर्णरूपेण सफलता की श्रेणी पर देखना चाह रही है ताकि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का पूरी तरह से लाभ मिल सके।

और आवश्यकता अनुसार हितग्राही उपभोग एवं उपयोग कर सके ।इसी क्रम में बता दें,धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत धरमजयगढ़ क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार निचले स्तर के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा नियमानुसार बेहतर ढंग से पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत बता दें, सार्वजनिक अमृत सरोवर, हैण्डपम्प सोखता खड्डा,एवं नाडेप टैंक,वर्मी टैंक तथा सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई की गई इसके साथ ही अमृत सरोवर के मेड़ में पौधरोपण का कार्य किया गया साथ ही स्वच्छता एवं साफ सफाई के विषय मे लोगों को जागरूक किया गया स्वच्छता के संबंध में सपथ दिलाया गया इसी बीच महिला समूहों को कचरा प्रबंधन के सेग्रिगेशन सेड की उपयोगिता के विषय मे सरल तरीके से समझाया बताया गया।

उक्त आयोजनो के सफल क्रियान्वयन के दौरान ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व सरपंच सचिव, रोजगार सहायक और महिला समूहों की महिलाएं और गांव के गणमान्य नागरिकों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यहां आपको बता दें,इस महती कार्यक्रम के आयोजन एवं समापन में संबंधित आलाधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका भी बहुत अहम रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button