गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया प्रस्थान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
प्रचार रथ गांव-गांव जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति करेगी जागरूक

प्रमोद कुमार सोनवानी , पेंड्राकलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवम गणमान्य नागरिक कन्हैया राठौर ने आज कलेक्टोरेट परिसर से स्वच्छता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान किया। यह प्रचार रथ ‘‘पर्यावरण से नाता जोड़ो, प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ो’’ अपनी धरती अपना कल, बेहतर बनाए हम मिलकर’’ नारे के साथ जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर ठोस एवं प्लास्टिक कचरा संग्रहण एवं पृथकरण, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सोख्ता गड्ढा निर्माण, नए परिवारों में शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं उपयोग, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में आगामी 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर ’’स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों की सफाई, स्वच्छता अभियान का आयोजन, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्ष किये गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाना है। यह प्रचार रथ 2 अक्टूबर तक जिले के तीनों विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@naiaawaz.com
WhatsApp Icon Telegram Icon