धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं उप मंत्री व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में नगर पंचायत धरमजयगढ़ की दीदियों के द्वारा बर्तन बैंक संचालन किया जा रहा है। जिसमें नगर पंचायत की सहायता से प्राप्त बर्तन एवं दुकान को स्वच्छता दीदियों द्वारा छठी, शादी, पार्टी दशगात्र ,बर्थडे के लिए बर्तन बाजार में मिलने वाले बर्तन से कम मूल्य में किराए पर दिया जा रहा है। जिनसे इनके आजीविका का एक नए साधन बन गया है। इस कार्य के माध्यम से घरों तक सीमित रहने वाली महिलाएं आज शहर में निकल कर नौकरी के माध्यम से अपना आजीविका चला रही हैं साथ ही साथ व्यापार भी करना सीख रही हैं एवं समाज में अन्य महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल साबित हो रहे हैं। एवं इन्हें इनके द्वारा इनके जीवन में बदलाव लाने व समाज में एक आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए शासन को स्वच्छता दीदियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।








