धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ के एसबीआई बैंक परिसर के सामने फैली गंदगी को लेकर अब आसपास के लोग आवाज बुलंद करने लगे हैं। लेकिन फिर भी न जाने क्यूँ आंख मूंदे बैठा है जिम्मेदार। शायद उन्हें किसी भयंकर महामारी व किसी हादसे का इंतजार है।तभी तो सफाई को लेकर संबंधित अधिकारी संवेदनशील नजर नही आ रहे है।जबकि रोजाना इसी रास्ते से अधिकारी का आना जाना जारी है बावजूद लगातार बैंक परिसर से ओवरफ़्लू पानी कीचड़ बनकर बह रहा है गंदगी पसरा हुआ है और किसी को कोई मतलब नही है इस गंभीर मसले पर एसबीआई बैंक के करीब मौजूद व्यवसायी असीम मंडल का साफ कहना है स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।
बैंक का मेन गेट अक्सर बंद रहता है जो एक बड़ी समस्या है, मौके के अनुरूप खुला होना चाहिए इससे लोगों में काफी परेशानी का शबब है जनपद से निर्मित सकरी गली का उपयोग किया जा रहा है जहाँ आए दिन आवाजाही को लेकर लोग भयंकर खतरा मखसूस कर रहे हैं लेकिन बड़ी अफसोस की बात है इतना कुछ होते हुए भी संबंधित जिम्मेदारो को इससे कोई सरोकार नही है। एक जगह मौजूद एसबीआई बैंक व आईसीआई बैंक प्रबंधकों द्वारा इस ओर किसी भी तरह का ध्यान व पहल नही किया जाना बड़ी विडंबना है।
ऐसे हालात में यहां यह कहदे कि धरमजयगढ़ एसबीआई बैंक व आईसीएआई बैंक दोनों देश की महती योजना स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं तो बिल्कुल भी गलत नही होगा।।