लैलूंगा- स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से जिला संघ रायगढ़ के अध्यक्ष विकास तिवारी संगठन आयुक्त जितेंद्र डनसेना के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला से 32 स्काउट गाइड 19 जून से 23 जून तक राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लिएउक्त राष्ट्रीय शिविर में लैलूंगा विकासखंड से भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लैलूंगा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में लैलूंगा विकासखंड के हाई स्कूल कटकलिया से गाइड सुहानी कुजूर, हाई स्कूल कुंजारा से गाइड मांगमोती, हायर सेकेंडरी स्कूल लमडांड़ से स्काउट खिलेश पटेल एवं सतीश सिदार, हायर सेकेंडरी स्कूल केसला से स्काउट रंजीत कुमार एवं प्रमोद कुमार, प्रभारी स्काउट मास्टर गिरधारी यादव जी के साथ सम्मिलित हुए थे शिविर पूर्ण कर 24 जून को सकुशल वापसी हुआ है लैलूंगा के बस स्टैंड में स्काउट मास्टर मधुसूदन यादव एवं कान्हू राम गुप्ता ने सभी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।