प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज भारत स्काउट एवं गाइड के नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स में जिले के स्काउटर एवं गाइडर को अवार्ड मिलने पर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने बधाई दी। विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर हरियाणा के गदपुरी में वेलफेयर कार्य करने हेतु फ्रेंड्स ऑफ भारत स्काउट एवं गाइड की उपाधि के साथ सहायक शिक्षक अर्चना सैमुअल मसीह एवं व्याख्याता डॉ ऐशले केनेथ डगलस को सिल्वर पिन और व्याख्याता संगीता कैवर्त को ब्रॉन्ज पिन अवार्ड से नवाजा गया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे पी शास्त्री ने जिले में उत्कृष्ट रूप से संचालित भारत स्काउट एवं गाइड की जानकारी देते हुए जिले को और आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Back to top button