सीमांकन आदेश बाद भी जमीन नाप-जोख करने नहीं पहुंच रहा, पटवारी!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

लैलूंगा/नई आवाज(हीरालाल राठिया) – लैलूंगा तहसील में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर पटवारी ने कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन नाप-जोख करने नहीं पहुंच रहा।

अनुसार ग्राम तोलमा निवासी निकोलस टोप्पो , मेरखा टोप्पो,सतीश टोप्पो वगैरह ने आरोप लगाया कि ग्राम तोलमा प. ह. न. क्रमांक 34, खसरा नंबर 999,रकबा 5.760 हेक्टेयर (14 एकड़ लगभग) जिसमें एक महिला भी शामिल है ने अनावेदकों अमूस टोप्पो,शिलाश टोप्पो ,एग्नेश टोप्पो पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। दिनांक 29/02 /2024 को तहसील न्यायालय लैलूंगा में उक्त भूमि के सीमांकन के लिए आदेश प्राप्त होने के बावजूद भी पटवारी द्वारा आज 40 दिन बाद भी नापजोक नहीं करते हुए न्यायालय के आदेश की0अपेक्षा करते हुए दिनांक सीमांकन हेतु जमीन नहीं नापी गई है । आवेदकों ने बताया कि अनावेदकों ने बताएं कि इस संबंध में व्यक्तिगत बैठक बुलाई जिसमें पटवारी भी शामिल हुआ जो की एक शासकीय कर्मचारी होने के कारण विधि विरुद्ध है ।आवेदको ने बताया कि अनावेकों दका इस भूमि पर एक इंच भी हिस्सा नहीं ,है यह हमारे पूर्वजों की पैतृक भूमि है। इसके लिए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई हैं यदि यहां न्याय नहीं मिलता है तो इस पैतृक भूमि को आपराधिक तत्वों के चंगुल से छुड़ाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उच्च न्यायालय तक यदि जाना पड़े तो भी जाएंगे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon