सीएमओ रामायण पांडेय चढ़ा एसीबी टीम के हत्थे,घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा,किया गिरफ्तार!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़। मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी वरूण सिंह, आजाद चौक, किरोडीमल, जिला-रायगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी। कि उसने अपनी कंपनी एम.एस. भवानी ट्रेडर्स का संचालन करने के लिये गुमाश्ता लाईसेंस प्रदान करने हेतु कार्यालय नगर पंचायत, किरोडीमल में आवेदन किया था।

जिसका लाईसेंस देने के एवज में आरोपी रामायण प्रसाद पांडेय, प्रभारी सी.एम.ओ. किरोड़ीमल नगर पंचायत, जिला रायगढ़ द्वारा 20,000 रू० रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 10,000 रु० ले लिये थे। आज दिनांक 15.10.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को प्रार्थी से शेष 10,000 रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी रामायण प्रसाद पांडे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon