Nai aawazटाॅप न्यूजधरमजयगढरायगढ़
सांसद राधेश्याम राठिया का धरमजयगढ़ में हुआ आगमन, कार्यक्रमों में हुए शामिल!



वाहन स्टैंड के लिए 5 लाख की घोषणा, मेंबर्स से की मुलाकात
धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का शनिवार को धरमजयगढ़ नगर में आगमन हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस दौरान सांसद राधेश्याम राठिया गायत्री मंदिर में आयोजित गायत्री महायज्ञ के कलश यात्रा में शामिल हुए। इस के साथ ही उन्होंने पीएम श्री स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद राधेश्याम ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय पर्व ‘ छेरछेरा ‘ और मकर संक्रांति को लेकर उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीं इस दौरान उन्होंने स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया ने पीएम श्री स्कूल परिसर में वाहन स्टैंड के लिए शेड बनाने हेतु 5 लाख रुपए की राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की है । इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार एमपी राधेश्याम बाजार में स्थित सामाजिक भवन के उद्घाटन और नगर पंचायत के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सांसद स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।


