धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार एवं केंद्र में मोदी सरकार होने से देश प्रदेश एवं छोटे-छोटे क्षेत्रों में भी विकास की नई आयाम स्थापित हो रही है। गांवों नगरों कस्बे भी विकास कार्यों से केंद्र की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन होने लगी है। बता दें,छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आने पर आज लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों को पक्के मकान मिल रहा यानी कि लोगों का घरों का सपना पूरा होता दिख रहा है। और इसी क्रम में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की पहल से गांवों में भी विकास की गति रफ्तार पकड़ रही है। बता दें सांसद राधेश्याम राठिया अपने जनसंपर्क के दौरान धरमजयगढ के ग्राम पंचायत हाटी पहुंचे थे। जहां पर हाटी गांव के ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय सांसद के पास सामुदायिक भवन की मांग रखा था। और वहीं सांसद राधेश्याम राठिया ने एक माह के अंदर ही उनके सतत् प्रयास से अब हाटी गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रशासन ने सौगात दी है। इसके लिए शासन से 25 लाख रुपए राशि स्वीकृत की है। अब ग्राम पंचायत हाटी में एक बड़ी सामुदायिक भवन निर्माण होने से गांव के लोगों को किसी भी बड़े से बड़े आयोजनों कार्यक्रम के लिए असुविधा महसूस नहीं होगी। साथ ही गांव की दिशा व दशा में व्यापक बदलाव विकास की रफ्तार पकड़ रही है। और हाटी गांव में लोगों को खबर मिलते इसकी प्रशंसा करते हुए ही सांसद राधेश्याम राठिया के प्रति आभार व्यक्त करते धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं।








