धरमजयगढ। नई आवाज- झमाझम बारिश के साथ- साथ क्षेत्र में सर्पदंश से मौत की दुखद घटनाएँ भी सामने आने लगी हैं।
इसी दुखद क्रम में धरमजयगढ़ क्षेत्र के सिसरिंगा के पोलाईआंट गांव से सर्पदंश की एक घटना सामने आई है बता दें,बीती रात सर्पदंश से मासूम की जान भुजंग ने लेली ।मृतक गुरपीत अगरिया उम्र 5 वर्ष रात को खाना खाकर अपनी मां की आगोस में पलंग में सो रहा था।लेकिन वह दुखद पल जब रात 11 बजे के आस-पास मां की आंख खुली तो मानो खुली की खुली रह गई जब उसने बच्चे के पेट के ऊपर जहरीला करैत सांप को लिपटा हुआ देखा और पेट के दांयी और बाई ओर दो जगह सांप के काटे जाने का काला निशान दिखाई दिया।उसके बाद घबराकर आनन फानन में ईलाज हेतु सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ करीब 2:बजे लाया गया।लेकिन शायद तब तक काफी देर हो चुकी थी और मासूम के शरीर मे जहर पूरी तरह फैल चुका था।लिहाजा ईलाज के दौरान मासूम गहरी मौत की नींद में सो गया।।
बहरहाल पुलिस द्वारा अस्पताल की तहरीर पर मर्ग पंचनामा कायम कर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्डम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।








