गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए आवश्यक होने पर सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। इस संबंध में राजनीतिक दलों की सहमति एवं सुझाव हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली।
बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात मतदान केंद्रों के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता संख्या 1500 से अधिक होने के कारण और अधिक मतदाताओं के वर्तमान मतदान केंद्रों में प्रबंधन संभव नहीं होने के कारण सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना आवश्यक हो जाती है।
कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा सहायक मतदान केंद्रों के लिए निर्धारित मापदण्डों की जानकरी देते हुए कहा कि जिले के किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक नही होने के कारण सहायक मतदान केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव निरंक हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, भारतीय जनता पार्टी से कन्हैया सिंह राठौर एवं कुबेर सिंह सर्राटी, इंडियन नेंशनल कॉग्रेस से अशोक शर्मा एवं पुष्पराज सिंह, बहुजन समाज पार्टी से अनिल कुमार भास्कर एवं आम पार्टी से जयसिंह धुर्वे सहित राजनीतिक दलों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।