सरपंच प्रत्याशी संतरा मनोज राठिया बने जनता के चहेते उम्मीदवार!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। (नई आवाज डॉट कॉम)– आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत पुटूकछार में सरपंच पद के प्रत्याशी संतरा मनोज राठिया जनता के बीच एक लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। वे युवा चेहरा एवं अपने सरल और मिलनसार स्वभाव, जनसेवा की भावना और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण वे क्षेत्र के मतदाताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

बता दें,संतरा मनोज राठिया ने चुनाव प्रचार के दौरान गांव के हर घर तक पहुंचने का संकल्प लिया है। वे लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुन रहे हैं। उनकी यह पहल लोगों के दिलों को छू रही है। जहां भी वे जा रहे हैं, वहां ग्रामीण उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। और वहीं पुरे पुटूकछार पंचायत में संतरा मनोज राठिया का नाम सरपंच पद के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। क्यों कि गांव मोहल्ले में आमजनताओं का कहना है कि बहुत लम्बे समय के बाद कोई युवा वर्ग आज ग्राम पंचायत के दुर्दशा को देखकर सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गया है। इससे साफ पता चलता कि जनता संतरा मनोज राठिया के प्रति उम्मीद जताते हुए, ग्राम पंचायत का बागडोर देने की सुनिश्चित कर रही है।

और वहीं प्रत्याशी संतरा मनोज राठिया ने भी जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को आश्वस्त किया कि यदि वे सरपंच चुने जाते हैं, तो गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता देंगे। उनका मुख्य उद्देश्य गांव को आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है। और गांव के आमजनताओं के उम्मीद पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करना।

सरपंच प्रत्याशी को लेकर गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक, सभी में संतरा मनोज राठिया के प्रति एक खास विश्वास देखा जा रहा है। उनका कहना है कि वे हमेशा से समाज सेवा में सक्रिय रहे हैं और हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी कार्यशैली और ईमानदार छवि के कारण लोग उन्हें अपने गांव का अगला सरपंच बनाने के लिए तैयार हैं।

गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा“संतरा मनोज राठिया हमेशा गांव के विकास के लिए एवं लोगों के हितों के लिए काम करते रहे हैं। वे ईमानदार और मेहनती हैं, इसलिए पूरा गांव उन्हें समर्थन दे रहा है। हमें विश्वास है कि वे हमारे गांव को एक आदर्श गांव बनाएंगे।”

संतरा मनोज राठिया का विजन

अपने चुनावी अभियान के दौरान वहीं संतरा मनोज राठिया ने कहा,- मेरा सपना है कि हमारा गांव आत्मनिर्भर और खुशहाल बने। मैं हर वर्ग के विकास के लिए काम करूंगी, चाहे वह किसान हों, मजदूर हों, महिलाएं हों या युवा। हम सभी मिलकर गांव को आगे ले जाएंगे।

इस बार पंचायत चुनाव में मुकाबला रोचक होता जा रहा है। हालांकि, संतरा मनोज राठिया के बढ़ते जनाधार और ग्रामीणों के अटूट समर्थन को देखते हुए वे सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं। उनका प्रचार अभियान लगातार गति पकड़ रहा है, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वियों की चिंता बढ़ गई है।

गांव में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। और जनता बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रही है। अब देखना यह होगा कि संतरा मनोज राठिया अपनी लोकप्रियता को वोटों में बदलकर सरपंच पद पर कब्जा कर पाते हैं या नहीं।

बहरहाल युवा चेहरा एवं सहज स्वभाव व्यक्तित्व ईमानदार साथ ही शिक्षित प्रत्याशी होने नाते संतरा राठिया का सरपंच पद के लिए गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है, और चर्चा का विषय जीत सुनिश्चित की ओर अग्रसर हो रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon