धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। और वहीं पंचायतों में डीडीसी,बीडीसी से लेकर सरपंच प्रत्याशियों का गली मोहल्ले चौक चौराहों,पान ठेला, दुकानों पर चर्चा गरमाया हुआ है।इसी क्रम में बता दें,ग्राम पंचायत कमोशिनडांड में सरपंच पद के लिए 05 प्रत्याशी अपने दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं 5 प्रत्याशियों में एक वर्तमान में रहे, सरपंच को आमजनता इस बार नकारने वाली है, क्योंकि ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार पुर्व सरपंच ने ग्राम विकास को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि राशन वितरण में भी राशन संचालक से सरपंच का सांठगांठ रहा,और लोगों को राशन नहीं मिलने का परेशानियों से गुजरना पड़ा और आज भी जनता भुगत रही है,जिसका खामियाजा जनता आज खुब उतारने वाली है। और वहीं अन्य प्रत्याशियों का कोई हलचल नहीं आ रही है। लेकिन वहीं लीलावती फुलसिंह राठिया का पुरे पंचायत में चर्चा बनी हुई है। वहीं पंचायतों में लोगों का कहना है कि लीलावती राठिया के परिवार में भी पुर्व में लगातार 3 बार सरपंच रहे हैं, और पंचायत का विकास कार्य से लेकर आमजनताओं का सेवा भालि-भांति किया है, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि लीलावती राठिया मिलनसार, सशक्त और योग्य प्रबल उम्मीदवार हैं। और वहीं पहले भी सरपंच में सक्रियता कार्य करते हुए आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों के हितों में काम किया है। जिससे गांव के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए सही हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं। वहीं चुनावी माहौल को लेकर हमने सीधे सरपंच प्रत्याशी लीलावती फुलसिंह राठिया से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने मीठे स्वर में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक साधारण परिवार से हूं, और हमने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और शुरू से ही यही हमारी प्रमुखता रही है। आगे उन्होंने कहा कि अगर पंचायत की जनता अपना आर्शीवाद देकर चयन करती है, तो जीतने के बाद लोगों के मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे, साथ क्षेत्र के विकास के लिए तन मन धन से हर संभव प्रयास करेंगे। फिलहाल सरपंच उम्मीदवार को लेकर ग्राम पंचायत में लीलावती फुलसिंह राठिया का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, जिससे स्पष्ट हो रहा है,कि लीलावती फुलसिंह राठिया का कदम जीत की ओर अग्रसर हो रही है।








