सरपंच पद के लिए शिक्षित महिला प्रत्याशी साधेन बाई का सघन जनसम्पर्क, जनता के समर्थन से मजबूत!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोडा़। घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बाहिरकेला के सरपंच पद कि प्रत्याशी श्रीमती साधेन बाई को चुनाव में पंचायत के जनता का एकतरफा समर्थन मिल रहा है वे स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों का सही प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उनकी उम्मीदवारी के पक्ष में समर्थन उनके नेतृत्व की ताकत और कार्यक्षमता को प्रदर्शित करता है। पढ़ी लिखी महिला प्रत्याशी होने का सीधा लाभ साधेन बाई के पक्ष में दिखाई दे रहा है।राजनीती विश्लेषको का मानना है कि जिस तरह से साधेन बाई के पक्ष में जन समर्थन मिल रहा है आने वाले दिनों में यही माहौल बना रहा तो साधेन बाई कि जीत से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनके कामकाजी सिद्धांत और सामाजिक कार्यों में भाग लेने के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता का विश्वास हासिल करने में मदद की है। यदि वह सरपंच बनती हैं, तो निश्चित ही उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और सामाजिक कल्याण योजनाओं से गांव का भविष्य और भी उज्जवल होगा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon