लैलूंगा/नई आवाज – शहर के सरकारी विभागों में रोजाना घंटों बिजली गुल होना आम बात हो गई है। हर दिन सुबह से शाम यही नजारा विभागों में नजर आते रहता है। शासकीय कार्यालयों के आसपास के सभी विभागों में बिजली गुल होेने कारण काम रुके रहें हैं।आजकल सरकारी विभागों में अधिकांश काम कंप्यूटर से ही हो रहे हैं। जिससे बिजली व्यवस्था ना रहने से कई कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।
लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही आगे आपको बता दें, बड़ी विडंबना खबर सामने आ रही है, जहां पर शहर के महज एक किलोमीटर के दायरे में स्थित GAD कालोनी कुंजारा(लैलूंगा) में जहां सरकारी अधिकारी कर्मचारीयों सहित एसडीएम, तहसीलदार के घरों में अंधेरा छाया हुआ है।और वहीं बता दें, कालोनी में न बाउंड्री वॉल है ना किसी तरह की प्रकाश व्यवस्था, सरकारी अधिकारी कर्मचारी रहने को मजबूर हैं।
मिली जानकारी अनुसार कालोनी में लगातार 4 दिनों से बिजली गुल हो गई है। और वहीं बताया जा रहा है, एसडीएम द्वारा प्रकाश व्यवस्था सुधार के लिए बिजली विभाग को कई बार फोन कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा सुधार नहीं किया गया है।बड़ी विडंबना है, कि एक क्षेत्र के बड़े आलाधिकारी के फोन करने पर भी बिजली विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।तो फिर जाहिर सी बात है,आम जनताओं का क्षेत्र के शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में क्या हाल होगा।