सरई लकड़ी तस्करी करते दो पिकअप वाहन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

छाल/धरमजयगढ :- धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में एक बार फिर लकड़ी तस्कर सक्रिय लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके मंसूबों पर पानी फेरते नजर आए।बीती रात छाल रेंज के कूड़ेकेला सर्किल अंतर्गत ग्राम गलीमार से दो पिकअप वाहन में अवैध साल लकड़ी का गोला तस्करी करते 3 तस्करों को ग्रामीणों ओर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा वही पिकअप वाहन भागने के दौरान एक पिकअप पलटा हालांकि किसी को चोट नहीं आई वही दूसरा वाहन का चक्का पंचर होने के दौरान तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गए।

आपको बता दे की विजय चंद्रा कर्रापाली जिला शक्ति के द्वारा गलीमार निवासी शंभू राठिया के साथ लकड़ी तस्करी का लंबे समय से किया जा रहा था मुखबिरी की सूचना पर छाल रेंजर मुनेश्वर मस्कोले की मार्गदर्शन पर पिकअप वाहन लोड 94 हजार 328 रुपए सरकारी मूल्य का लकड़ी पकड़ाया वही वाहनों पर राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon