समर कैम्प और खेल प्रशिक्षण शिविरों को लेकर बच्चों में भारी उत्साह



गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों के कौशल विकास के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा समर कैम्प तथा खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक एवं विभिन्न खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए 20 मई से 10 जून तक प्रातः 7 से 9ः30 बजे तक समर कैम्प का आयोजन किया गया है। मिश्रीदेवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में आयोजित समर कैम्प में चित्रकारी, गायन, नृत्य, पेपर क्राप्ट, वादन, निबंध, कहानी लेखन, हस्तलिपी, मेहंदी, रंगोली आदि विधाओं में बच्चे बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सब जूनियर में 8 से 14 वर्ष और जूनियर में 14 से 20 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 21 मई से 10 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे और शाम 5ः30 से 7ः30 बजे तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में कबड्डी एवं एथलेटिक्स, जनपद सभागार पेण्ड्रा में बैडमिंटन, तरणताल पेण्ड्रा में तैराकी, शासकीय हाई स्कूल मैदान अण्डी में खो-खो, मिश्रीदेवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं शासकीय बालक हाई स्कूल मरवाही में व्हालीबाल और शासकीय हाई स्कूल निमधा एवं गुरूकुल मैदान पेण्ड्रारोड में फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।