समय पर नहीं खुल रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, मरीजों को हो रही इलाज में परेशानी!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

naiaawaz.com खबर वही जो हो सही…. डेस्क खबर!

Oplus_131072

शक्ति /शासन के निर्धारित समय पर उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलता है। उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटकने से यहां के मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार प्रभारी के लापरवाही एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीण मरीजों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र करही (किकिरदा) में शासन के निर्धारित • समय पर नहीं खुलने से सुबह 11 • बजे के बाद भी ताला लटकने से उप स्वास्थ्य केंद्र करही में इलाज कराने के लिए पहुंचे ग्रामीण एवं मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र करही में इलाज कराने पहुंचे महराज गिरी गोस्वामी, अजय कुमार, रामबाईं, कुमारी आदि एक दर्जन से अधिक मरीजों ने बताया कि उप स्वास्थ्य द केंद्र करही के प्रभारी सीएचओ 5 अर्थात ग्रामीण सहायक स्वास्थ्य ई अधिकारी प्रत्येक दिन शासन के 5 निर्धारित समय पर उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचते हैं। जिसके कारण यहां • पर इलाज कराने पहुंचे मरीजों को • बेवजह इंतजार करने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पदस्थ सी एच ओ अर्थात ग्रामीण सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र करही प्रभारी सही समय पर नहीं आते हैं और दोपहर में ही प्रत्येक दिन जल्दी अपने घर चले जाते हैं। यहां के प्रभारी उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज बिल्कुल ही कम करते हैं। समय से पहले घर चले जाने के कारण एवं उनके कार्य शैली से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने करही के उपस्वास्थ्य केन्द्र को हटाने की मांग की है।

वर्जन-
उप स्वास्थ्य केन्द्र करही में ताला लटके होने एवं प्रभारी के समय पर नहीं पहुंचने को लेकर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी- डॉ. उमाशंकर साहू बीएमओ, जैजैपुर

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon