Cg newsNai aawazधरमजयगढ

“सड़क निर्माण समस्या से अब जल्द मिल रही राहत, क्षेत्रवासियों में छलक रही खुशियां!

धरमजयगढ़ /नई आवाज – धरमजयगढ के सभी क्षेत्रों में काफी लम्बे समय से सड़क की खस्ताहाल से परेशान क्षेत्रवासियों में बहुत ही दुख भरी रही है,जो अब क्षेत्र के जागरूक युवा एवं क्षेत्रवासियों के कड़ी प्रयासों से शासन प्रशासन की कार्यों में तेजी नजर आ रही है, और वहीं क्षेत्रवासियों में अब खुशियों की लहर दौड़ रही है।आपको बता दें, धरमजयगढ से पत्थलगांव मुख्य मार्ग की दशा इतनी खराब हो गई थी,कि लोंगो को यात्रा करना जोखिम भरा हो गया था। और मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन को जगाने बाकारूमा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता मनीष राठिया ने कई बार सड़क पर उतर आए थे।

बता दें, क्षेत्र के जनहित समस्या को लेकर लगातार किसानों, क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा युवा नेता मनीष राठिया हमेशा खड़े होकर उन मुद्दों पर गंभीरता से शासन प्रशासन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडे़ हैं।

बता दें,हाल ही में भारतमाला परियोजना सड़क निर्माण कार्य किसानों को मुआवजा राशि नहीं फिर भी भारतमाला प्रोजेक्टर्स ने किसानों का जमीन खोदना शुरू कर दिए थे,जिसे लेकर किसानों ने विरोध करते हुए, भाजपा युवा नेता मनीष राठिया को सुचित किये, और वहीं तत्काल मनीष राठिया ने पहुंच कर किसानों के समर्थन में उतरे और भारतमाला परियोजना के कर्मचारीयों को बिना मुआवजा राशि के काम पर रोक लगाने का पुरजोर विरोध किया। और भारत माला परियोजना के कर्मचारी भाग खड़े हुए।

हाल ही में भारतमाला परियोजना मामला

और इधर लगातार अथक प्रयासों से बाकारुमा व चरखापारा में सड़क बनना चालू हो गया है, और लगातार जर्जर उबड़-खाबड़ सड़क निर्माण कार्य धीमी गति को लेकर भी क्षेत्र के ग्रामीणों, दुकानदारों ने कई बार भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया घर जा जा कर एवं फोन के माध्यम से भी अवगत कराते रहे हैं, और मनीष राठिया ने दुकानदारों को 15 दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य होने का आश्वासन दिये थे।

और आज सड़क निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों में एक अलग ही खुशियों का अनुभव देखी जा रही है, और बहुत ही जल्द सड़क समस्या सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिनों में पुर्ण हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button