सड़क की दुर्दशा से तंग आकर स्थानीय लोगों सहित वार्ड पार्षद उतरे सड़क पर, किया चक्काजाम,मौके पर पहुंची प्रशासन!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

खबर धरमजयगढ़ से है। जहां पर स्थानीय लोगों ने सड़क, पानी, नाली और सड़क पर जल भराव की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया।

पुरा मामला धरमजयगढ के नीचेपारा जयस्तंभ चौक पर का है। जहां पर धरमजयगढ से कापू मार्ग पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य में नीचेपारा में सड़क में जल भराव, नाली खोदकर अस्त व्यस्त कर दिया गया है। जिस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और वहीं स्कूली बच्चों को आने जाने से लेकर आवाजाही करने वालों को भी भारी परेशानी हो रही है। वहीं आज आक्रोशित वार्ड पार्षद गगनदीप कोमल सहित स्थानीय लोगों ने नीचेपारा जयस्तंभ चौक में चक्काजाम कर दिया।वार्ड पार्षद गगनदीप कोमल ने बताया कि इस सड़क की इस निर्माण कार्य दुर्दशा विषय पर कई बार ठेकेदार से लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो हमें मजबुरन सड़क पर चक्काजाम करना पड़ा। और आगे उन्होंने कहा ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है,आज सड़क की हालात से आमजन को परेशानी मे डाल दिया है। ठेकेदार अपना दायित्व को समझे और जल्द से जल्द समाधान करे।वहीं मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

तहसीलदार डहरिया ने संबंध में कहा सड़क की समस्या को लेकर आज स्थानीय नीचेपारा नगरवासियों ने चक्काजाम किया था,जिसे लेकर हमने समझाईश किया है, और वहीं उन्होंने कहा कि ठेकेदार का कहना है,सड़क निर्माण बरसात के वजह से प्रभावित हुई है, लेकिन जल्द ही सुधार किया जायेगा।

लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक सड़क की दुर्दशा की सुधार हो पाती है,या समस्या जस की तस रहने वाली है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon