धरमजयगढ/रायगढ़ – बीते दिनों समाचार में आया था,कि धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चरखापारा के पंचायत सचिव द्वारा कई तरह के लापरवाही बरतने का मामला प्रकाशन में आया था। जिसको लेकर आज तक भी ग्रामीणों का कहना है, कि आज भी सचिव के कार्य, रवैए पर कोई बदलाव नहीं आया, जिससे ग्रामीणजन काफी परेशान हैं। शासन की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं तो पहुंची लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा जिससे ग्राम पंचायत सचिव के कार्य प्रणाली से जैसे विकास कार्य रुक सा गया है। आगे ग्रामीणों का सचिव के ऊपर आरोप है ,कि ग्राम पंचायत में 15 वां वित्त 2019 से लेकर 2023-24 का राशि, मवेशी बाजार, एवं शासन द्वारा अन्य कई मद् से राशि आ रही है, लेकिन ग्राम विकास कार्य की कोई औचित्य नहीं है। सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही विकास कार्य हो रही है, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारे द्वारा अधिकारियों तक इसकी शिकायत करने पर कार्यवाही क्यों नहीं होती है। आखिरकार राशि का बंटाधार कर कौन रहा है, और किसकी संरक्षण पर सचिव के तेवर बढ़े हुए हैं।
इसके संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा सचिव को ग्राम पंचायत के अवरूद्ध विकास कार्य को लेकर कई बार कहा लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी। आगे उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा घमंड तरीके कहा जाता है ,कि मेरा स्थानांतरण घरघोड़ा विकासखण्ड में हो गया, यहां पर मुझे और कुछ भी कार्य करना नहीं है। जिससे ग्रामीणों के खुद के कार्य कराने से लेकर ग्राम विकास कार्य का भी स्थिति थम सा गया है।इन्हीं सभी मुद्दों से एवं सचिव के कार्यप्रणाली से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि कल रविवार को छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम विकासखण्ड के भाजपा मण्डल कापू में होने जा रहा है, जहां पर चरखापारा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सचिव विजय पैंकरा के खिलाफ एकजुट होकर शिकायत करेंगे।
Back to top button