रायपुर। नई आवाज- श्री कृष्णा जन्माष्टमी संचालन समिति द्वारा आगामी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के विषय को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केनूराम यादव के दिशा निर्देशानुसार और प्रदेश महासचिव मनोज यादव के नेतृत्व में रायपुर जिला अध्यक्ष गजानंद यादव की पुरी टीम द्वारा आज रायपुर जिले जोरा परिक्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का रूपरेखा संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज के केंद्रीय पदाधिकार अभिमन्यु यादव व शंकर यादव शामिल रहे, वहीं कृष्ण जन्मोत्सव के विषय में समस्त समाज जनों बंधुओ एवं माताएं बहनों को विस्तृत जानकारी दी गई, जिसके लिए स्थानीय समाजजनों ने पुर्ण सहयोग करने की बात कही एवं सर्व सम्मति से तन, मन, धन से श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन हेतु अपना योगदान देने संकल्प लिया गया। और अधिक से अधिक संख्या मे आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की आग्रह किया।
बैठक में धर्मेंद्र यादव, धनराज यादव, सतीश यादव, मुकेश यादव, गुलेश्वर कांड, मनोज गोपाल ( मीत ), राकेश यादव, रमेश यादव,राम यादव, गणेश यादव, रामचरण यादव, विष्णु यादव, बसंत यादव,संजय यादव,दिलीप यादव, रमेश यादव ,तीर्थो यादव, नवीन यादव, बबलू यादव, विनय यादव, फकीरा यादव, शिव यादव, रामप्रसाद यादव, सूर्य यादव ,राहुल यादव, रिया यादव, स्नेहा यादव,नंदनी यादव, करुणा यादव, रेशमा यादव, वर्षा यादव, मंजू यादव, सुरभि यादव, प्रियंका यादव, ललिता यादव, एवं समस्त समाजजनों उपस्थित रहे।