श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष के हाथों निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

छाल /धरमजयगढ – रायगढ़ जिला के एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में बिलासपुर एसईसीएल से श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा सामाजिक सहयोग करने पहुंची छाल एसईसीएल , जिनके द्वारा सबसे पहले छाल DAV स्कुल में बने नए क्लास रूम आर्ट और साइंस क्लास का लोकार्पण किया गया जिसके बाद धरम कालोनी सामुदायिक भवन आकर सुचेतना महिला समिति द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण की कार्यक्रम में शामिल हुई।

आपको बतादे की छः माह पूर्व एस ई सी एल के प्रभावित ग्रामीण के बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा था, प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद 19 बालिकाओं को श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा पूनम मिश्रा के हाथों प्रमाण पत्र, सिलाई मशीन और छाता का निःशुल्क वितरण किया गया, सिलाई मशीन पाकर सभी बालिकाएं काफी खुश हुए वही सुचेतना महिला समिति द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में नए सत्र में 40 बालिकाओं द्वारा एडमिशन लिया गया है।एसईसीएल की महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क कार्यक्रम से क्षेत्र की बालिकाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है ऐसे कार्यक्रम होने से खदान क्षेत्रो की ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो रहे हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon