धरमजयगढ/रायगढ़ – धरमजयगढ स्थानीय भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे, हरिश्चंद्र राठिया अपने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं, के साथ रविवार को बिजारी गांव पंहुचे। यहां वे जगरनाथ के घर दशकर्म में शामिल हुए।
हरिश्चंद्र राठिया ने यहां आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में मृतक के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद वे मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए,शोक व्यक्त किया।