Nai aawazछाल, धरमजयगढ

शौचालय प्रोत्साहन राशि को लेकर ग्रामीणों ने किया, तहसीलदार से शिकायत!

धर्मजयगढ़ – ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर एडू में 2014 -15 की हितग्राहियो द्वारा स्वयं से बनाये शौचालय की प्रोत्साहन राशि के ग्रामीणों ने कलेक्टर एस डी एम एवं वर्तमान में छाल तहसीलदार महेंद्र लहरे से लिखित शिकायत किए जिसके निराकरण हेतु जनपद पंचायत से जाँच अधिकारी धल दास महंत राजेंद्र कुमार वर्मा करारोपण अधिकारी एवं पंचायत सचिव रामलाल राठिया मंगलवार के दिन पंचायत में शिकायत कर्ता को बुलाकर निराकरण करने पहुँचे लेकिन पंचायत सरपंच जिला बाई राठिया अस्वस्थ होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती थी जिसके कारण अगला शिकायतकर्ता से तारीख लेकर 22 फ़रवरी को निराकरण हेतु सरपंच को अवगत कराये एवं उपस्थित होने के लिए आग्रह किये ताकि मामला का निराकरण किया जा सके।

ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर एडू में शौचालय को प्रोत्साहन राशि के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत आंदोलन एवं विधानसभा चुनाव से पहले विधायक से गुहार भी लगाए लेकिन आज तक इसका कोई निराकरण नहीं किया आज छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद इसके कई जाँच कमेटी बनाकर भेजा गया लेकिन सरपंच अस्वस्थ होने से अगला तारीख तय हो गया।

धलदास महंत जाँच अधिकारी ने कहा की जनपद से 340 हितग्राहियो की प्रोत्साहन राशि पंचायत की खाते 2016 से भेज दिया गया है लेकिन पंचायत से हितग्राहियो की खाते नहीं गया।जिसकी जाँच में आज पंचायत आये लेकिन सरपंच की अनुपस्थित में 22 फ़रवरी निराकरण हेतु अगला तारीख शिकायत कर्ता द्वारा दिया गया जिसमे हमारे द्वारा सरपंच को उपस्थित होने की सुचना दें दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button