शासकीय गोठान से पंखा चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धरमजयगढ/ नई आवाज -धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना आम हो गया है, आये दिन मोटरसायकल चोरी की घटना घट रही है, पुलिस चोरी रोकने में कई प्रकार की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। हर साप्ताहिक बाजार के दिन धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मोटर सायकल चालकों को समझाईश दी जा रही है कि मोटर सायकल की हैंडल लॉक करके रखे। लेकिन इसके बाद भी मोटरसायकल चालकों द्वारा लापरवाही करते हुए मोटरसायकल का हैंडल लॉक नहीं करते हैं। 13 जून को बरतापाली ग्राम पंचायत के महिला समूह द्वारा धरमजयगढ़ थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बरतापाली शासकीय गोठान में लगे 7 पांखा को किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आज बरतापाली गोठान से पंखा चोरी करने वाला चोर सुरेश राठिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शासकीय गोठान बरतापाली से हुई चोरी के 7 पंखा को चोर से बरम्मत कर लिया है एवं आरोपी चोर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।