कापू, धरमजयगढ
शादी समारोह में नव दम्पति को आर्शीवाद देने पहुंचे,हरिश्चंद्र राठिया का हुआ जोरदार स्वागत!

धरमजयगढ- क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी रहे, हरिश्चंद्र राठिया की लगातार जनसंपर्क, क्षेत्रों के लोगों में उनके प्रति प्रेम लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बन चुकी है, और चल रही, विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हरिश्चंद्र राठिया बखुबी आमजनों की सेवा में लगे हैं।

इसी दौरान हरिश्चंद्र राठिया ने कापू क्षेत्र के पाराघाटी गांव भाजपा कार्यकर्ता सुकुल भगत के घर में हो रहे, शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे,
