पत्थलगाँव/नारायण साहू- कोतबा चौकी क्षेत्र में एक महिला विवाहिता के साथ शादी का झांसा देकर शरीरिक सबंध बनाकर इंकार करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दरअसल कोतबा क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित महिला की शादी 08 वर्ष पुर्व दुसरे लडका के साथ हुआ था जिसके तरफ से 06 वर्ष की लडकी है। उसके पति द्वारा मारपीट करने से अपने मायके अकलतरा में रह रही थी इसी दौरान गांव के राम कुमार कश्यप लडकी को मोबाईल से बात चीत कर तुमसे शादी करूंगा कह कर कोतबा बुलाने पर अपने किराये के मकान पर दिनांक 07.01.2023 से 01 वर्ष तक लगातार शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया एवं बाद में शादी से इन्कार कर दूसरी लडकी से शादी कर लेने कि शिकायत पर थाना अकलतरा में देहाती अप. क. 0/24 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 10.03.2024 को थाना अकलतरा से देहाती अपराध प्राप्त होने पर थाना बागबहार में असल नम्बरी अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। विवेचना से आरोपी राम कुमार कश्यप के धारा 376 भादवि अपराध कमांक 39/2024 नाम आरोपी आरोपी राम कुमार कश्यप पिता होम प्रकाश कश्यप उम्र 33 वर्ष सा. देवकिरारी अकलतरा जिला जांजगीर चांपा सहायक शिक्षक प्रा.शाला खुटसेरा थाना तुमला जिला जशपुर छ.ग. गिर० दिनांक 15.03.2024 के विरूद्ध अपराध सदर धारा 376 भादवि, का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
Back to top button