शरीर से जला हुआ अज्ञात व्यक्ति का मिली शव, ग्रामीणों फैली सनसनी , पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुटी!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोरम में बस्ती से लगभग दो किमी दूर लाइन टॉवर के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। बस्ती से दूर अज्ञात शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने घरघोड़ा पुलिस को दी । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है शव पंचनामा भरकर शिनाख्ती सहित आगे की प्रक्रिया में जुट गई है मृतक पैंट शर्ट पहना हुआ है शर्ट के बटन खुले हुए होने से शरीर मे करंट लगने से जले के निशान देखने को मिले है प्रथम दृस्टिया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon