रायगढ़/नई आवाज -भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय अनुवीक्षण के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी आज रायगढ़ पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन के लिए जिला कार्यालय में बनाए विभिन्न नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी ने विजिल कक्ष के निरीक्षण करते हुए सी-विजिल एवं आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन से संबंधित शिकायत हेतु स्थापित कक्ष नंबर में टोल फ्री नंबर 1950 में प्राप्त हो रही शिकायतों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम एवं पोस्टल बैलट एवं ईडीसी कक्ष का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर उपस्थित रही।
व्यय प्रेक्षक ने किया एफएसटी का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी आज रायगढ़ के बोंदा टिकरा पहुंचे। यहां उन्होंने फ्लाईंग स्क्वाड टीम का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने टीम को मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 9 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 12 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 रायगढ़ के लिए 9 नाम निर्देशन खरीदे गए। जिनमें मदन प्रसाद गोंड-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र मिंज-इंडिया ग्रीन्स पार्टी, पूजा सिदार-निर्दलीय, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, इनोसेंट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी, फकीर चंद सिदार-बहुजन समाज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं महेन्द्र कुमार सिदार-भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए है।
Back to top button