Nai aawazपत्थलगांव/जशपुर

वृध्द महिला को हाथी ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में मची हड़कंप!

डेक्स खबर नई आवाज/तमता – रविवार सुबह 5 बजे पत्थलगांव वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरीपानी के जंगलपारा में आज सुबह एक वृद्ध महिला की हाथी ने पटक पटक कर मार डाला
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरीपानी निवासी पार्वती बाई कोरवा उम्र 70 साल अपने घर से शौच करने निकली ही थी और घर से कुछ कुछ दूर जाने के बाद जंगल की ओर से अचानक हाथी ने हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई l
ग्रामीणों की सुचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं और तात्कालिक सहायता रासी 25000 रूपए मृतक के परिजनों को दिया गया l
मृतक के पुत्र उजीत राम कोरवा ने बताया कि पीछले दो हप्तो से यहां 7 हाथियों का दल इस छोटे से घने जंगल के बिच बिचरन कर रहे हैं और साम होते ही हाथी उत्पात मचाते हैं l
अजित राम कोरवा ने बताया कि मेरे परिवार में तीन सदस्य रहते थे जिसमे उजित राम और उसकी मां जोकि उसकी मृत्यु हो गई है और एक उजित राम का एक लडका है जो वह भी दिमाग से कमजोर है और ओ सभी गरीब परिवार में आते हैं l
उजित राम ने बताया कि वह जंगल किनारे कच्चा घर में रहते हैं और पीछले एक साल में उसके घर को हाथियों ने 7 बार तोड़ा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button