विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर हितग्राहियों को मिला, पीएम जनमन आवास, सचिव ने लिया ठेका, राशि आहरण करा कर बैंक पासबुक समेत रख लिया रूपए, निर्माण कार्य ठप्प!
बिरहोर जनजाति के लोगों के हाथों पर डाका डाल रहे सचिव जनपद सीईओ की भूमिका?
बिरहोर को लेकर जनपद सीईओ के बिगड़े बोल!
धरमजयगढ – रायगढ़ जिले धरमजयगढ़ विकासखंड से एक ऐसा मामला सामने आई है, जहां पर पंचायत सचिव ने हितग्राहियों के खाते से राशि आहरण करा कर बैंक पासबुक समेत अपने पास रख लिया है।
पुरा मामला जिले के जनपद पंचायत धरमजयगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत जबगा के बलपेदा गांव का है। जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों को पीएम जनमन आवास योजना के तहत आवास शासन ने स्वीकृति दी है,जिसके बाद पंचायत सचिव द्वारा घर बनवाने का ठेका लिया गया है, और हितग्राहियों ने बताया कि वहीं पहली किस्त जनवरी 2024 में उनके बैंक खाते से सचिव द्वारा राशि आहरण करा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता है, और वहीं इसी भरोसे से हितग्राहियों ने दुसरी किस्त भी निकाल कर सचिव को दे दिए। आगे उन्होंने कहा कि दुसरी किस्त राशि देने के बाद सचिव बैंक पासबुक समेत रख लिया। और आज तक झांकने के लिए नहीं आता है, आगे उन्होंने बताया कि जब इसके संबंध में सचिव को कहा,तो सचिव द्वारा धमकाया चमकाया जा रहा है, और कहता है कि,पैसा रहेगा तब तो बनेगा एक लाख रुपए दो फिर बनेगा। नहीं तो फिर तुम बिरहोर लोग भाड़ में जाओ कहते हुए,दवाब बनाता है,जिससे हितग्राहियों को अब घर नहीं बन पाने का चिंता सता रही है।
आपको बता दें, बलपेदा गांव में कुल 6 परिवार के बिरहोर समुदाय के हितग्राहियों का पीएम जनमन आवास स्वीकृति है, जिसका तीन हितग्राहियों के आवास को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बनवाया जा रहा है, जो कार्य प्रगति पर दिख रही है, और वहीं सचिव द्वारा बनवाया जा रहा आवास दो किस्त राशि निकलवा कर रख लेने पर भी निर्माण कार्य ठप्प हो गया है।