धरमजयगढ़/नई आवाज -WEADER रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई डिस्टिक क्षेत्र में लगातार वर्षा की रिपोर्ट है! जिसका असर भी सामने नज़र आ रहा है दिन रात लगातार क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। लिहाजा कुछ जगहों से बारिश की वजह से पेड़ व घर ढहने की खबरें भी हैं। इसी कड़ी बता दें,धरमजयगढ़ के पीपरमार मोहल्ले में बीते कल शाम एक विशाल नीम का पेड़ अचानक धरासायी हो गया। गनीमत इस हादसे में किसी तरह की जनहानि व आहत की कोई ख़बर नही है जो बड़ी अच्छी बात है। पिपरमार मोहल्ला वार्ड क्रमांक 03 का निवासी सालिक राम यादव के मकान के किनारे नीम का एक बड़ा विशाल वृक्ष था जो आज नीचे जमीन पर पड़ा हुआ है कहा जा रहा है की कल शाम हो रही बारिश की वजह से उसकी जड़ की जमीन में पकड़ कमजोर हो गई और वह घर के एक हिस्से को क्षति पहुंचाते हुए जमीन पे आ गिरा,यहां राहत की बात रही कि आस पास के लोग इस बड़ी घटना से बाल-बल बच गए।लेकिन बता दें,इस हादसे में सालिक राम यादव का घर जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है।