आपको बता दें, विकसित भारत यात्रा में आम जनता को शासन की जन हितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 26 जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी दी जा रही है।
वहीं हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग का स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और उपचार भी किया गया। जनसामान्य ने आयुष्मान कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड अपडेशन में विशेष रूझान दिखाया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों ने अपने मन की बातें और अनुभव साझा किए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर शिविर में हरिश्चंद्र राठिया, भाजपा कार्यकर्ताओं, सभी विभागों कर्मचारी एवं क्षेत्रवासियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।