.’केंद्र सरकार के योजनाओं पर प्रकाश डालना और जन-जन तक पहुंचाना ही मुख्य प्राथमिकता !
पुसौर / रायगढ़ /नई आवाज – लोकसभा चुनाव से पूर्व देश में केंद्र सरकार द्वारा “भारत विकसित संकल्प यात्रा” निकाली जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना और जन जन तक पहुंचाना है। इसी क्रम में विकासखंड पुसौर के ग्राम गोर्रा प्राथमिक स्कुल परिसर में बुधवार को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद अतिथियों का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।ज्ञात हो कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महेश साहू एवं बीडीसी गुलाब सिंह लहरे ,सरपंच हेमसुन्दर पटेल ,सचिव हरिराम पटेल हुमेश त्रिपाठी,सुरेन्द्र बघेल, किशोर श्रीवाश द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी,माँ सरस्वती,स्व अटल बिहारी बाजपेई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बता दें कि, इस दौरान कार्यक्रम में प्राथमिक शाला ग्राम गोर्रा, शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाई स्कुल के छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं कार्यक्रम में विकासखंड अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग,कृषि विभाग,पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। जिसमे ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि, इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश साहू ने अपने उद्वोधन में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा कि पुसौर के विकास हेतु छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार की गारंटी वाली वाहनों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी डिजिटल स्क्रीन,पोस्टर एवं फ्लेक्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और महोल्लों में जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।फिलहाल, आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ उठाने का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए ऐसे व्यक्ति जो केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन्हें लाभान्वित करने के लिए लगातार प्रयास और कार्य किया जा रहा है जिससे कि एक विकसित भारत का सपना साकार हो सके और देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर रहे। इस अवसर पर महेश साहू ने मौजूद जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी गुलाब सिंह लहरे द्वारा किया गया।
बता दें कि, कार्यक्रम में गौरी पटेल,मोहन कुर्रे,ईश्वर पटेल,नूतन पटेल, श्याम लहरे,कैलाश श्रीवास,विद्यानंद पटेल एवं पंचगण ,अन्य शिक्षक स्कूली छात्र–छात्रा और ग्रामीण मौजूद रहे।