प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही – लाभार्थियों तक योजनाओं की शत प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रूट प्लान के अनुसार आगामी 1 जनवरी से 6 जनवरी तक 34 ग्राम पंचायतों में शिविर लगेगा। इन ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन सबेरे 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शिविर स्थल पर पहुंचेगा। निर्धारित रूट प्लान के अनुसार पेण्ड्रा विकासखण्ड में 01 जनवरी को सुबह 9 बजे से ग्राम पंचायत मुरमुर एवं दोपहर 2 बजे से जमड़ीखुर्द, 02 जनवरी को सुबह 9 बजे से लाटा एवं दोपहर 2 बजे से सोनबचरवार, 03 जनवरी को सुबह 9 बजे से भाड़ी एवं दोपहर 2 बजे से विशेषरा, 04 जनवरी को सुबह 9 बजे से कोटमीकला एवं दोपहर 2 बजे से सकोला, 05 जनवरी को सुबह 9 बजे से दमदम एवं दोपहर 2 बजे से गोंढ़ा और 06 जनवरी को सुबह 9 बजे से देवरीकला एवं दोपहर 2 बजे से देवरीखुर्द में शिविर लगेगा। मरवाही विकासखण्ड में 01 जनवरी को सुबह 9 बजे से ग्राम पंचायत बंशीताल एवं दोपहर 2 बजे से सेमरदर्री, 02 जनवरी को सुबह 9 बजे से मगुरदा एवं दोपहर 2 बजे से नाका, 03 जनवरी को सुबह 9 बजे से मटियाडांड एवं दोपहर 2 बजे से सचराटोला, 04 जनवरी को सुबह 9 बजे से रटगा एवं दोपहर 2 बजे से भर्रीडांड, 05 जनवरी को सुबह 9 बजे से साल्हेकोटा एवं दोपहर 2 बजे से अमेराटिकरा और 06 जनवरी को सुबह 9 बजे से बरगंवा एवं दोपहर 2 बजे से मड़वाही में शिविर लगेगा। गौरला विकासखण्ड में 02 जनवरी को सुबह 9 बजे से ग्राम पंचायत लालपुर एवं दोपहर 2 बजे से जोगीसार, 03 जनवरी को सुबह 9 बजे से बनझोरका एवं दोपहर 2 बजे से करगीखुर्द, 04 जनवरी को सुबह 9 बजे से बेलपत एवं दोपहर 2 बजे से कोटमीखुर्द, 05 जनवरी को सुबह 9 बजे से सेमरा एवं दोपहर 2 बजे से ललाती और 06 जनवरी को सुबह 9 बजे से नेवरीपारा एवं दोपहर 2 बजे से ग्राम पंचायत पड़वनिया में शिविर लगेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी शिविरों के लिए अलग-अलग सेक्टर अधिकारी, ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी, डे नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक नोडल अधिकारी एवं वेन (वाहन) प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।
Back to top button