नई आवाज/गौरेला पेंड्रा मरवाही। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अन्तर्गत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन एवं विकसित भारत यात्रा के सहायक नोडल एवं परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुहिक श्रमदान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों, अटल चौक, हाट बाजार, पर्यटन स्थल, सड़क किनारे, स्कूल एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं, जो स्वच्छता के प्रति लोगों में हो रहे व्यवहार परिवर्तन को प्रदर्शित करता है। स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निरन्तर उपयोग सुनिश्चित करने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के सिद्धांतों को अपनाकर अपने ग्राम पंचायतों और ग्रामों को कचरा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं। इस संबंध में आगामी 19 दिसम्बर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि से वंचित परिवारों से आवेदन लेकर ग्राम सभा में अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु जनपद पंचायत को प्रेषण एवं ओ.डी.एफ.प्लस के मानदंडों को पूरा करने वाले ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस करने की घोषणा की जाएगी। बता दें कि 31 जनवरी 2024 तक जिले के सभी गाम पंचायतों और ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस के तीनों श्रेणी उदीयमान, उज्जवल एवं उत्कृष्ट में से किसी भी एक श्रेणी में घोषित कराने का लक्ष्य रखा गया है