धरमजयगढ। नगरी निकाय चुनाव की सरगर्मीयां अब तेज हो चुकी है। वहीं नगर पंचायत धरमजयगढ में के वार्डों में हलचल मच गई है। बता दें वार्ड क्रमांक 12 का चुनाव काफी दिलचस्प हो चुका है। वहीं खबर आ रही है कि रिकी अग्रवाल निर्दलीय के रूप में कल अपना आवेदन फॉर्म निकालने जा रहे हैं। आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 12 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस की तरफ से वर्तमान पार्षद गगनदीप कोमल की दावेदारी पुख्ता मानी जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने गोकुल नारायण यादव पर दाव लगाया है। सामान्य वर्ग की सीट पर पिछड़ा वर्ग की दावेदारी से रुष्ट होकर अग्र समाज की ओर से रिक्की अग्रवाल कल निर्दलीय के रूप में अपना आवेदन फॉर्म ले रहे है वही मंगलवार को शुभ मूर्हत मै वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे।








